बीजिंग, 5 मई . उबेर कप बैडमिंटन-2024 के फाइनल में, चीनी टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. इस फाइनल के पहले महिला एकल मैच में चीनी महिला खिलाड़ी छन युफ़ेई ने इंडोनेशियाई महिला खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजुंग को सिर्फ 38 मिनट में सीधे सेटों में हराया.
दूसरे महिला युगल मैच में छन छिंगछेन और च्या यिफ़ान ने भी इंडोनेशियाई महिला युगल सीति फादिया सिल्वा रामधन्ति और रिबका सुगियार्तो को 2-0 से हराया.
तीसरे महिला एकल मैच में, चीनी महिला खिलाडी ह बिंगच्याओ ने पहला गेम हारने के बाद एस्टर नुरुमी ट्राई वार्डोयो को 2-1 से हराया. अंत में, चीनी टीम ने इंडोनेशियाई टीम को 3-0 के स्कोर से हराया और चैंपियनशिप जीती.
उबेर कप, जिसे विश्व महिला बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप के रूप में भी जाना जाता है. इस आयोजन के इतिहास में, चीनी टीम सबसे सफल टीम रही है.
वर्ष 1984 में उबेर कप में अपनी शुरुआत के बाद से, चीनी टीम ने वर्ष 2018 में फाइनल के अलावा सभी 20 बार फाइनल में जगह बनाई है. चीनी टीम के लिए यह 16वीं बार है कि उन्होंने उबेर कप चैंपियनशिप जीती.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–