मुंबई, 5 मई . हाल ही में ‘द वैक्सीन वॉर’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने स्ट्रीमिंग शो ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है.
सीरीज की एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने भी जमकर आलोचना की, अब इस कड़ी में निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी शामिल हो गए है.
विवेक ने हाल ही में एक्स पर शो की आलोचना के लिए एक पाकिस्तानी डॉक्टर की प्रशंसा की.
विवेक ने लिखा, ”मैंने शो तो नहीं देखा है, लेकिन मैं लाहौर की हीरामंडी में कुछ बार गया हूं. बॉलीवुड में तवायफों और वेश्यालयों को रोमांटिक बनाने की प्रवृत्ति है. यह दुखद है, क्योंकि वेश्यालय कभी भी समृद्धि, ग्लैमर या सुंदरता का स्थान नहीं रहे हैं. ये मानवीय अन्याय, दर्द और पीड़ा के स्मारक हैं. इससे अपरिचित लोगों को श्याम बेनेगल की ‘मंडी’ देखनी चाहिए.
निर्देशक ने डॉक्टर की आलोचना का साथ देते हुए ट्वीट किया, इसमें कहा गया था कि शो में शोध का अभाव है, इसमें कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई हैं, जो तथ्यों के साथ अच्छी तरह से मेल नहीं खाती.
विवेक ने कहा, ”साथ ही एक सवाल जो हमें पूछना चाहिए, क्या रचनात्मकता हमें मानवीय पीड़ा को ग्लैमराइज करने की आजादी देती है? क्या ऐसी फिल्म बनाना ठीक है, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के जीवन को समृद्धि के जीवन के रूप में दर्शाया जाए? क्या झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को ऐसे चित्रित करना ठीक है.”
–
एमकेएस/