नाडा ने बजरंग पूनिया को किया सस्पेंड, खतरे में ओलंपिक की दावेदारी

नई दिल्ली, 5 मई . नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने स्टार रेसलर और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है.

रिपोर्ट्स के आधार पर को मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित ट्रायल के दौरान बजरंग पूनिया ने डोप सैम्पल नहीं दिया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है.

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने को बताया कि बजरंग ने सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान अपने यूरीन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था. जब तक पूनिया का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे.

की टीम ने कई बार इस मामले की जानकारी लेने के लिए बजरंग से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

एएमजे/आरआर