कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम पर दिया विवादित बयान, भाजपा युवा मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

मुंबई, 4 मई . पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से राहुल गांधी के समर्थन में किए गए ट्वीट और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार की ओर से उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में शनिवार को मुंबई भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध-प्रदर्शन किया.

सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी और विजय वडेट्टीवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय कांग्रेस नेताओं के पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ राजनीतिक संबंध रहे हैं, यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है.

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार की ओर से उज्ज्वल निकम पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है. उज्ज्वल निकम ने देश के गद्दारों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है. निकम एक सच्चे देशभक्त हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है, इसीलिए पाकिस्तान के मंत्रियों का उनके लिए प्रेम उजागर हो रहा है. हालांकि, इससे उन्हें चुनाव में कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है.

बता दें कि विजय वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें देशद्रोही और गद्दार बताते हुए कहा था कि वह आरएसएस के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं.

पीएसके/एकेजे