स्ट्रीमिंग सर्विस डॉक्यूबे पर उपलब्ध आधार की कहानी ’12 डिजिट मास्टरस्ट्रोक’

मुंबई, 3 मई . डॉक्यूमेंट्री सीरीज ’12 डिजिट मास्टरस्ट्रोक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ आधार’ दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक पहचान कार्यक्रम के निर्माण की पर्दे के पीछे की कहानी को उजागर करती है, जिसे आज ‘आधार कार्ड’ के नाम से जाना जाता है.

स्ट्रीमिंग सर्विस डॉक्यूबे द्वारा डॉक्यूमेंट्री सीरीज की घोषणा की गई है.

डॉक्यूमेंट्री टेक जादूगर नंदन नीलेकणी के नेतृत्व में बनी टीम के सामने आई चुनौतियों के बारे में बताती है, जिसे हासिल करने का प्रयास देश में पहले कभी नहीं किया गया था.

टीम आधार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली दो सरकारों के तहत काम किया.

डॉक्यूबे के सीओओ गिरीश द्विभाष्यम ने अपने एक बयान में कहा, “आधार प्रोजेक्ट से एक अरब से ज्यादा लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. लोगों को इस उल्लेखनीय पहल के बारे में पता तो है, लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि नंदन नीलेकणी के नेतृत्व वाली टेक्नोक्रेट्स की टीम ने इसे कैसे हासिल किया.”

डॉक्यूमेंट्री को एंटरप्रेन्योर अंकुर वारिकू ने नैरेट किया है और इसमें यूआईडीएआई के पूर्व सीईओ राम सेवक शर्मा हैं.

श्रीकांत नाथमुनि ने आधार के निर्माण के लिए पावरफुल टेक्नोलॉजी दी है.

शंकर मारूवाड़ा ने चार लोगों की एक छोटी टीम के साथ आधार मार्केटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वाइड एंगल फिल्म्स की संस्थापक और सीईओ सुजाता कुलश्रेष्ठ ने कहा, ”हमें एग्जीक्यूशन पीरियड से आर्काइव मटेरियल की कमी और टीम के प्रमुख सदस्यों तक पहुंच प्राप्त करने जैसी चुनौतियों से पार पाना था. हमारी टीम ने नैरेटिव तैयार करने से पहले ही डीप रिसर्च की. डॉक्यूमेंट्री इस अविश्वसनीय ‘मेड-इन-इंडिया’ कहानी को दर्शकों के सामने लाती है.”

वाइड एंगल फिल्म्स द्वारा निर्मित ’12 डिजिट मास्टरस्ट्रोक’ अब डॉक्यूबे पर उपलब्ध है.

पीके/