आरक्षण, संविधान को ढाल बनाकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण छिपाने का हो रहा प्रयास : भाजपा

पटना, 1 मई . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बुधवार को कहा कि देश में एक षड्यंत्र हो रहा है, जिसके तहत वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, पिछड़ों की हकमारी का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज देश में आरक्षण और संविधान के नाम पर राजनीति की जा रही है और इसे हथकंडा बनाया जा रहा है. आरक्षण, संविधान को ढाल बनाकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण छिपाने का प्रयास हो रहा है.

पटना में एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आज जो हम लोगों को संवैधानिक रूप से आरक्षण प्राप्त है, उसे मुसलमानों को दिया जा रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस ने इसे लाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि पृथ्वी पर जब तक वे हैं तब तक एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग के आरक्षण को जाने नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली, संविधान की मूल आत्मा को 42 वें संशोधन से बदलने वाली, बाबा साहब को अपमानित करने वाली, सीताराम केशरी को अपमानित करने वाली पार्टी कांग्रेस आज संविधान की बात कर रही है. राजद का सामाजिक न्याय और आरक्षण की परिभाषा उनके घर से शुरू होती है और उनके घर के अंदर ही समाप्त हो जाती है.

उन्होंने कहा कि लालू यादव की राजनीति कांग्रेस के विरोध में पनपी है. आज आदिवासी समाज की महिला देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं, जिसे ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन, हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास एक नारा नहीं प्रतिबद्धता है.

एमएनपी/एबीएम