देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनी कांग्रेस की नीतियां : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 1 मई . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है. दुर्भाग्य से आजादी के बाद यह दिशाहीन और आज नेतृत्व विहीन भी हो गया.

सीएम योगी ने कहा कि दिशाहीनता का ही दुष्परिणाम है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता, संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन को हर प्रकार से बदनाम करने के कुत्सित प्रयास किए हैं. हर व्यक्ति जानता है कि कांग्रेस की नीतियां देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘भगवा आतंकवाद’ के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित व दुनिया के सामने बदनाम करने की कुत्सित चेष्टा की थी.

सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हुआ है. जम्मू कश्मीर के आतंकवाद, पूर्वोत्तर की अराजकता पर भी अंकुश लग गया है. यूपीए सरकार के समय लगभग 17 राज्यों के 115-120 जनपद ऐसे थे, जो नक्सली हिंसा की चपेट में थे. उस सरकार में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं थी, यही कारण था कि देश में अराजकता और अव्यवस्था थी पर अब नक्सलवाद को नियंत्रित कर लिया गया है. देश के एकाध राज्यों के दो-तीन जनपदों तक यह सीमित हो गया है. बहुत शीघ्र यहां से भी नक्सलवाद का अंत होगा.

विकेटी/एबीएम