दिल्ली में यासीन मलिक के विवादास्पद पोस्टर को पुलिस ने हटाया

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . दिल्ली पुलिस ने राजीव चौक पर लगे अलगाववादी नेता यासीन मलिक के पोस्टर को हटा दिया है. लोकसभा चुनाव के बीच यह पोस्टर किसने लगाए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बिना विलंब किए इन्हें हटा दिया है.

इन पोस्टर्स में यासीन मलिक की तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लगी हुई थी.

इतना ही नहीं, पोस्टर में यासीन मलिक को रिहा करने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की गई थी.

दिल्ली पुलिस ने फौरन सभी पोस्टर हटा दिए.

बता दें, आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में यासीन मलिक सलाखों के पीछे बंद है.

बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसकी राजनीतिक पार्टी पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया था.

उधर, बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि वो यासीन मलिक मामले में नरम रुख अख्तियार करती है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

एसएचके/