भाजपा को मिले जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस फर्जी वीडियो प्रसारित कर कुंठित राजनीति कर रही है : राजीव चंद्रशेखर (लीड-1)

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर डीप फेक के मामले में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा को मिले अपार जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो प्रसारित कर झूठ एवं भ्रम की कुंठित राजनीति कर रही है.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि धर्म के आधार पर गैर संवैधानिक आरक्षण देने वाली कांग्रेस अब डीप फेक वीडियो प्रसारित कर जनता को भ्रमित और गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है. हालिया प्रकरण में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का डीप फेक वीडियो प्रसारित कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में ही ये चेतावनी दे दी थी कि कुंठित राजनीतिक दलों द्वारा डीप फेक का दुरुपयोग किया जाएगा और आज कांग्रेस वही कर रही है. कांग्रेस अपनी हार से हताश के कारण आज इस ओछी रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को ओबीसी का आरक्षण कम कर कोटा देने और रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट में दलितों का आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देने की सिफारिश करने वाली कांग्रेस फेक और झूठे वीडियो प्रचारित कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. एक ओर कांग्रेस गैर-संवैधानिक धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन और दूसरी ओर झूठ एवं भ्रम की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि डीप फेक का प्रयोग कर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के परिणाम अत्यंत भयावह हो सकते हैं और इसीलिए इन नेताओं पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. एक ओर भाजपा की राजनीति और चुनावी अभियान ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ पर केंद्रित है, जिसमें पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों और ‘विकसित भारत’ को लेकर उनका दृष्टिकोण शामिल है, जिसका लक्ष्य विकास के अवसरों से लोगों के जीवन में सुधार लाना है. दूसरी ओर, कांग्रेस का अभियान देश के भविष्य के लिए एक बेहतर दृष्टिकोण पेश करने की बजाय झूठ, गलत सूचना, डीप फेक वीडियो फैलाना और मार्क्सवाद की याद दिलाने वाले विचित्र आर्थिक प्रस्तावों को पेश करने का है.

उन्होंने आगे कहा कि इसके उदाहरण केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और अब तेलंगाना में देखे जा सकते हैं, जहां भ्रष्टाचार और लूटपाट के लिए पहचानी जाने वाली पार्टी अब बेईमानी और गलत सूचना फैलाने के लिए भी पहचानी जाने लगी है. ‘लूट’ और ‘झूठ’ आज कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गए हैं. कांग्रेस पार्टी केरल में लोगों को गुमराह कर रही है कि भाजपा चुनाव में 400 सीटें जीतने के बाद संविधान बदल देगी, लेकिन, सच्चाई यह है कि कांग्रेस की सरकारों ने भारत के इतिहास में किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में सबसे अधिक संविधान संशोधन किए हैं. कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है और अब तो छेड़छाड़ करके डीप फेक वीडियो भी फैला रही है.

चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के राज्यों खासकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी 4 जून (मतगणना के दिन) को दक्षिण भारत में जीत का इतिहास बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसा कि आज गृह मंत्री (अमित शाह) ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बारे में कहा है कि पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. पार्टी उत्तर भारत के अपने मजबूत राज्यों के साथ-साथ इस चुनाव में दक्षिण भारत के राज्यों में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है. तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भाजपा पहले से ही मजबूत है, लेकिन, 4 जून को चुनाव परिणाम आने के साथ ही यहां के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव आएगा, भाजपा अब तमिलनाडु में दूसरी प्रमुख पार्टी के रूप में उभरेगी.

उन्होंने दावा किया कि केरल में एनडीए का एलडीएफ और यूडीएफ के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है. केरल में 11 सीटों पर पीएम मोदी को लेकर लोगों का अपार समर्थन जून में चुनावी नतीजों में दिखेगा. दक्षिण भारत के राज्यों में कुल मिलाकर 4 जून को भाजपा की सीटें बढ़कर 60 के लगभग पहुंचने वाली हैं, जिसमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पुडुचेरी की सीटें बढ़ना तय है.

एसटीपी/एबीएम