देहरादून में हुए अग्निकांड पर सीएम धामी ने लिया संज्ञान, यथासंभव सहायता के दिए निर्देश

देहरादून, 30 अप्रैल . देहरादून में बीते सोमवार को खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड की घटना में एक खाली प्लॉट पर बनी 22 झोपड़ियां जल कर राख हो गई थी. इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मंगलवार को मौके पर 40 राशन के बैग भेजे जा रहे हैं. साथ ही जो भी अन्य सहायता अपेक्षित होगी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी.

सोमवार को सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से आसपास हड़कंप मच गया था. यहां एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मजदूर तांबा जला रहे थे, उसी वक्त हादसा हो गया. गनीमत रही आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए थे, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई. आग से यहां पर रखे छोटे सिलिंडर भी फट गए थे. क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था.

स्मिता/