अंबाला, 29 अप्रैल . हरियाणा के अंबाला की अनाज मंडियों में समय पर उठाव नहीं होने की वजह से किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है. जिससे वो परेशान हैं.
किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए.
किसानों का कहना है कि इस बार मौसम की मेहरबानी की वजह से फसलों का उत्पादन अच्छी मात्रा में हुआ है, लेकिन, समय पर उठाव नहीं होने से किसान और आढ़ती परेशान हैं.
मंडी के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि इस बार बहुत ही अच्छी फसल हुई है, लेकिन यहां पर उठाव धीमा है, जिस कारण आढ़ती व किसान दोनों ही परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में फसलों की आवक ज्यादा मात्रा में हुई है, लेकिन उठाव की समस्या होने की वजह से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
–
एसएचके/एबीएम