भाजपा का परिवार आरक्षण को खत्म करना चाहता है : अखिलेश यादव

एटा, 29 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के एटा में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है. अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है. इनका हर वादा झूठा निकला. दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई. नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है. हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है.

विकेटी/एकेएस