राजगढ़, 26 अप्रैल . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उनकी परमानेंट विदाई का समय आ गया है.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यहां से भाजपा ने एक बार फिर रोडमल नागर को टिकट दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजगढ़ में आयोजित जनसभा में दिग्विजय सिंह और उनके कार्यकाल की चर्चा की और उन्हें ‘बंटाधार’ बताते हुए कहा कि वे बहुत बार आए और बहुत बार गए, अब समय आ गया है, इनको परमानेंट विदाई देने का. राजनीति से दिग्विजय सिंह की परमानेंट विदाई राजगढ़ वालों को करना है. परमानेंट विदाई जरूर करो. मगर, आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकालना, उनके सम्मान के अनुसार लीड से हराकर उनकी विदाई करें.
उन्होंने कहा कि दुर्दांत आतंकवादी को वह हाफिज सईद जी कहते हैं. जाकिर नायक को गले लगाते हैं, अफजल गुरु जिसने पार्लियामेंट पर हमला किया, उसकी फांसी का विरोध करते हैं. पीएफआई पर बैन लगाने का विरोध करते हैं. मध्य प्रदेश को बंटाधार बीमारू राज्य बनाकर गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य को आगे बढ़ाया है और हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था की है. किसान की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाया.
–
एसएनपी/एबीएम