धनबाद: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, लगाई मदद की गुहार

धनबाद, 26 अप्रैल . कार्यस्थलों पर मानसिक प्रताड़ना आम बात है, लेकिन कई बार यह प्रताड़ना इतनी तकलीफदेह हो जाती है कि किसी के लिए भी इसे सहन कर पाना मुश्किल हो जाता है. धनबाद जिले में कार्यरत सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) अपने डॉक्टर द्वारा किए गए मानसिक प्रताड़ना से इस कदर तंग आ गई कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनी व्यथा बयां करनी पड़ी.

उन्होंने वीडियो बनाकर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राहुल कुमार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें डॉक्टर बेवजह परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे वो इस कदर तंग आ चुकी है कि वो अब उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगानी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि वो कई दफा इस मामले की शिकायत अधिकारियों से कर चुकी है, लेकिन उनकी फरियाद को कोई नहीं सुन रहा, इसलिए अब वो इस कदर मजबूर हो गई कि उन्हें वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां करना पड़ रहा है.

वहीं, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनकी छवि खराब करने के मकसद से उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्हें सुनियोजित साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, वीडियो में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) अपना ट्रांसफर किए जाने की बात कह रही है. वो कह रही है कि अब वो यहां काम करने की स्थिति में नहीं है.

एसएचके/