रांची, 25 अप्रैल . मतदान केंद्रों तक पहुंचने में अक्षम दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनाव आयोग की ओर से इस बार निःशुल्क गाड़ियों का इंतजाम रहेगा.
इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की.
उन्होंने दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए स्थानीय स्तर पर छोटे वाहनों की उपलब्धता हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. वाहनों की एडवांस तैयारी करने और आवश्यकता के अनुरूप संबंधित नजदीकी जिलों से संपर्क स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन विभाग से कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान वाहन प्रबंधन इस ढंग से करें कि मतदान दिवस के दिन माहौल कर्फ्यू जैसा नहीं रहे. आम नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखें. आम नागरिक सहित चुनाव कार्य से जुड़े मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को चुनाव ड्यूटी के दौरान आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.
–
एसएनसी/एकेएस