शाहजहांपुर, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, उससे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं? हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारी शक्ति पहली प्राथमिकता है. हमने चार करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं. यही नहीं, हम तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थी. ऐसे लोग आपको मंजूर हैं क्या? सपा वाले तो ऐसे थे कि जो आतंकी जेल में थे, उनको रिहा करवाने के लिए कानूनी रास्ते खोज रहे थे. क्या ऐसे लोगों के हाथ में आपका भविष्य सुरक्षित है? आज भी ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले लखनऊ-कानपुर में आए दिन आतंकी हमले होते थे, बम धमाके होते थे. इसके सिवा सपा-कांग्रेस वाले कुछ बता भी नहीं सकते थे, क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ काम किया ही नहीं, जिसका वो रिपोर्ट दे सकें.
उन्होंने आगे कहा कि सपा वालों ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी. कांग्रेस वाले राम मंदिर बनने से रोक रहे थे. मंदिर निर्माण को रोकने के लिए सपा कांग्रेस ने कई पाप किए. इनके पाप माफ करके मंदिर के ट्रस्टी ने घर जाकर निमंत्रण दिया. राम मंदिर का निमंत्रण मिलना सात जन्मों का पुण्य है. इन्होंने इसे भी ठुकरा दिया. यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने और सरकार बनाने भर का नहीं है. इस चुनाव में आपका एक-एक वोट सशक्त भारत के संकल्प को मजबूती देने की गारंटी है.
—
विकेटी/एकेएस