गाजियाबाद : थम गया प्रचार का शोर, आखिरी दिन प्रत्याशियों ने दिखाया पूरा जोर

गाजियाबाद, 24 अप्रैल . गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 439 पोलिंग बूथ संवेदनशील व 71 मतदान स्थल वल्नरेबल घोषित किए गए हैं. यहां 26 अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है.

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गाजियाबाद में प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाया. चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थकों की भीड़ के साथ घर-घर जाकर और सड़कों पर उतरकर जनता तक समर्थन मांगने पहुंचे.

गाजियाबाद में भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने भी अपना दमखम दिखाया. आखिरी दिन पूरी ताकत के साथ उन्होंने बजरिया से लेकर नवयुग मार्केट तक का भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में भाजपा के सभी मंडल मोर्चा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.

सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला और जनता से वोट की अपील की.

बहुजन समाज पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा से प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर ने भी धौलाना विधानसभा में रोड शो निकला. यह विधानसभा क्षत्रिय बहुल है. खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी रैली में कहा था कि उन्होंने क्षत्रिय को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर ने अपने समर्थकों के साथ धौलाना विधानसभा में रोड शो निकाला. यह रोड शो पिलखुआ से शुरू हुआ और धौलाना विधानसभा में घूमा.

गौरतलब है कि गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए लोनी विधानसभा में कुल 517604 मतदाताओं के लिए 146 मतदान केन्द्र व 530 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 3 जोनल मजिस्ट्रेट व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. मुरादनगर विधानसभा में कुल 460341 मतदाताओं के लिए 153 मतदान केन्द्र व 514 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.

साहिबाबाद विधानसभा में कुल 10,33314 मतदाताओं के लिए 263 मतदान केन्द्र व 1127 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 57 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. गाजियाबाद विधानसभा में कुल 4,69,542 मतदाताओं के लिए 119 मतदान केन्द्र व 506 मतदान स्थल हैं. जिसमें 4 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. धौलाना (आंशिक) में कुल 123368 मतदाताओं के लिए 38 मतदान केन्द्र व 133 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें 2 जोनल मजिस्ट्रेट व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे.

धौलाना की पूर्ण विधानसभा में कुल 421430 मतदाताओं के लिए 152 मतदान केन्द्र व 414 मतदान स्थल हैं, जिसमें 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे.

गाजियाबाद में कुल 29,38,845 मतदाताओं के लिए 841 मतदान केन्द्र, 3197 मतदेय स्थल हैं. जिनमें से संवेदनशील 439 व वल्नरेबल 71 मतदेय स्थल भी हैं. जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद में कुल 691 मतदान केन्द्र के 3048 मतदेय स्थलों पर कुल 2603411 मतदाता पंजीकृत थे.

पीकेटी/एबीएम