10 वर्षों में मोदी सरकार ने नए भारत का निर्माण किया : विष्णुदत्त शर्मा

कटनी, 24 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि यह लोकसभा चुनाव सिर्फ किसी सांसद को चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि, भारत को अगले पांच साल में दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है.

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के कैमोर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को बुधवार को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और बलिदान दिया. हम सभी कार्यकताओं को हर बूथ पर 370 नए वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वह भारत को विकसित के साथ विश्व गुरू बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं. देश में होने जा रहा यह चुनाव सामान्य न होकर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का चुनाव है. कांग्रेस कार्यकाल में हर तरफ आतंकी घटनाएं, लूट, भ्रष्टाचार, भय, असुरक्षा का माहौल था. हमारी सीमाएं असुरक्षित थी और आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थी. इन 10 वर्षों में मोदी सरकार ने नए भारत का निर्माण किया है.

उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है. कांग्रेस के राज में 2003 के पूर्व मध्य प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था. कानून व्यवस्था बेहाल थी. भाजपा सरकार आने के बाद मध्य प्रदेश शांति का टापू बना है. कांग्रेस के राज में सैनिकों के सिर से फुटबॉल खेलते थे. लेकिन, मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. आज भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना और आतंकवाद से मुक्ति मिली है.

एसएनपी/एबीएम