चंडीगढ़, 23 अप्रैल . पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को जालंधर में उस समय मजबूती मिली जब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला मंगलवार को उसमें शामिल हो गए.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं के बीच लोकप्रिय और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के करीबी रिश्तेदार रॉबिन सांपला को पार्टी में शामिल किया.
इस अवसर पर जालंधर (मध्य) के विधायक रमन अरोड़ा भी उपस्थित थे.
सांपला के समर्थन से आप जालंधर में मजबूत होगी, जहां पार्टी ने पवन कुमार टीनू को मैदान में उतारा है.
आप में शामिल होने के बाद सांपला ने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, “आप आम लोगों, गरीबों और दलितों की पार्टी है. हमने देखा है कि मान सरकार बिना किसी भेदभाव के पंजाब के हर वर्ग के लिए काम कर रही है.”
–
एकेजे/