स्वच्छ ऊर्जा में चीन की ‘अतिक्षमता’ एक छद्म प्रस्ताव है : ब्लूमबर्ग

बीजिंग, 23 अप्रैल . हाल ही में, अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बताया है कि स्वच्छ ऊर्जा में चीन की “अतिक्षमता” के बारे में पश्चिम का भ्रम एक गलत प्रस्ताव है.

ब्लूमबर्ग के स्तंभकार डेविड फिकलिंग ने एक लेख में कहा कि फिलहाल, स्वच्छ प्रौद्योगिकी के लिए बड़ा सिरदर्द यह है कि दुनिया के अधिकांश लोग चीन की अतिक्षमता को लेकर चिंतित हैं. चीन के पवन उद्योग की मजबूत वृद्धि ने पश्चिम को यह शिकायत करने के लिए प्रेरित किया है कि चीन की महत्वाकांक्षा कीमतों को कम कर रही है और अन्य देशों के लिए अपने स्वयं के स्वच्छ-तकनीकी क्षेत्रों के निर्माण के लिए बहुत कम जगह छोड़ रही है.

फिकलिंग ने “चीन पवन ऊर्जा क्रांति को जारी रख रहा है” शीर्षक वाले लेख में कहा कि संरक्षणवाद अर्थशास्त्र के लिहाज से गलत है और यह केवल ऊर्जा परिवर्तन को धीमा करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि केवल चीन में ही आपूर्ति श्रृंखला पवन ऊर्जा को बिना किसी गति बाधा के बढ़ती रखने के लिए पर्याप्त है. चीन पवन ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला पर हावी है, लेकिन बड़े पैमाने पर क्योंकि वह मांग पर भी हावी है.

लेख में यह भी कहा गया कि दुनिया की ऊर्जा प्रणालियों को दुरुस्त करने के लिए चौथी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने के लिए विनाशकारी व्यापार युद्ध शुरू करने के बजाय सरकारी समर्थन का स्वागत करने की आवश्यकता है, चाहे वह चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका या यूरोप में हो.

फिकलिंग ने कहा कि यदि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए उपकरण उस पैमाने पर बनाए जा रहे हैं, जिसकी आवश्यकता है, तो यह अत्यधिक क्षमता नहीं है. यह दुनिया की जरूरत का बुनियादी स्तर है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/