भाजपा के चुनाव अभियान का जायजा लेने के लिए राजस्थान के दौरे पर विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . देश में लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है. इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा के चुनाव अभियान का जायजा लेने के लिए भारत में विभिन्न मिशनों के राजनयिकों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के दौरे पर है.

यह सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का अनुभव लेने और प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए 22 से 24 अप्रैल तक राजस्थान के जोधपुर की यात्रा पर रहेगा. विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, रूसी संघ और सूरीनाम के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हैं.

इससे पहले इसी तरह के विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने 2022 में हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात और 2023 में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के चुनावी अभियानों का जायजा लिया था. यह भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू की गई ‘भाजपा को जानें’ पहल का हिस्सा है.

भाजपा की योजना लोकसभा चुनाव के दौरान आगे के चरणों के बीच भी इसी तरह के प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न राज्यों में ले जाने की है.

एसटीपी/एबीएम