नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दिल्ली भाजपा की ओर से रविवार को आईजीआई स्टेडियम में हिन्दू नव वर्ष संवत 2081 अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज संतों का समागम हुआ है, यह देखकर अब कहा जा सकता है कि जैसे केंद्र में रामभक्त का शासन है, वैसे ही दिल्ली में भी रामभक्त का शासन होना चाहिए.
सचदेवा ने कहा कि 10 वर्षों में हमने अपने राष्ट्र को बदलते देखा है. हमने देखा है कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं, जिन पर प्रहार होता था, उस संस्कृति को संरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व बाढ़ विभिषिका के बाद बाबा केदारनाथ के पास की व्यवस्थाओं को संवारने जैसे कामों पर हर सनातनी गौरवान्वित महसूस करता है.
कार्यक्रम में दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत, हर्ष मल्होत्रा, योगेंद्र चंदोलिया एवं प्रवीण खंडेलवाल मौजूद रहे. समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों के बीच भगवा ध्वज लहराया गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इतने बड़े स्तर पर हिंदू नववर्ष मनाने के लिए दिल्ली भाजपा को बधाई दी. धामी ने कहा कि भगवान श्री राम का स्मरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हमारा नव वर्ष हम सबको कुछ नया करने को प्रेरित करता है. पहले हिंदू नववर्ष महोत्सव को लेकर उदासीनता रहती थी. इसका प्रमुख कारण 2014 से पहले की सरकारें थीं. उन्हें हिंदुओं के किसी भी पर्व से कोई लगाव नहीं था, लेकिन अब सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है. भगवान श्री राम टेंट से अपने भव्य घर में पहुंच चुके हैंं, हम सबको उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि में अभी-अभी मुंबई से आया हूं, आज का दिन बहुत ही शुभ है, क्योंकि आज मुंबई में महावीर जयंती का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया और दिल्ली में यह माहौल देखकर कह सकते हैं कि आज पूरा देश राममय हो गया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के साथ भारत की संस्कृति, आस्था और धरोहर को बढ़ाने का काम किया है. यह गौरव की बात है कि देश ऐसे युग में प्रवेश कर चुका है, जहां विकसित भारत अब समृद्ध भारत बनने जा रहा है.
सचदेवा ने कहा कि 2024 का चुनाव आने वाले समय में भारत का भविष्य तय करेगा और साथ ही 2047 के विकसित भारत की नींव का पत्थर भी हम सभी रखेंगे और इसी संकल्प के साथ हम आज यहां से जाएंगे.
कथावाचक संत सुधांशु जी एवं अनेक संतजनों एवं महामंडलेश्वरों की उपस्थिती में संतजनों की ओर से स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने विशाल जनसमूह को आशीर्वाद दिया. स्टेडियम जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर ने श्री रामयाण जी पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी.
–
जीसीबी/