काठमांडू, 21 अप्रैल . नेपाल के मानसलू पर्वत पर रविवार को हिमस्खलन हुआ. बर्फ बीरेंद्र झील के पास आ गया. इससे झील में उफान पर आ गया और पानी नीचे बूढ़ीगंडकी नदी में बहने लगा.
द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अधिकारियों ने बूढ़ीगंडकी में संभावित बाढ़ पर चिंता जताई है. पुलिस ने बताया कि दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी मनासलु में हिमस्खलन की जानकारी मिलने के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया.
तत्काल किसी और नुकसान का खतरा नहीं है. हादसे में लकड़ी का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया.
–
एकेएस/