नई दिल्ली, 20 अप्रैल . कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को केरल में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट का स्थायी समाधान कांग्रेस के पास है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को लेकर पूरे देश की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है. इस लोकसभा चुनाव में जनता जीतेगी, कांग्रेस जीतेगी और भारत जीतेगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ये बातें केरल के चालकुडी और पथानमथिट्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर के समर्थन में रोड शो भी किया. जनता की विशाल भीड़ के बीच कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये, 30 लाख सरकारी नौकरियां, एजुकेशन लोन की माफी, भूमिहीनों को जमीन, शिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप के लिए एक लाख रुपये हर साल, किसानों को एमएसपी की क़ानूनी गारंटी और किसानों का कर्ज माफ़ होगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये चुनाव महज चुनाव नहीं है, यह हमारे महान राष्ट्र की आत्मा की रक्षा की लड़ाई है. भाजपा द्वारा जनता को जिस न्यू इंडिया के बारे में बताया जा रहा है, वह ऐसा भारत है जहां ताकत, सच्चाई पर हावी रहती है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर कानून बनाए जाते हैं और इन्हें लोगों पर उनकी इच्छा के विरुद्ध लागू किया जाता है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा के न्यू इंडिया में चुनावी बाॅॅन् के माध्यम से भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया गया है. भाजपा के न्यू इंडिया में मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाया जाता है. ओलंपिक पदक विजेताओं की बात न सुन, उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले का प्रधानमंत्री बचाव करते हैं. सार्वजनिक संपत्तियां पीएम के अरबपति दोस्तों को सौंप दी गईं. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिक सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुए.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के ‘न्यू इंडिया’ में असहमति की आवाजें दबा दी जाती हैं. सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करने वाले लोगों को परेशान किया जाता है और जेल में डाल दिया जाता है. सरकार द्वारा मीडिया नियंत्रित है. किसानों की आवाज अनसुनी कर दी जाती है. लद्दाख के लोग अपना हक मांगने के लिए हड़ताल करते हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कहती. सत्तारूढ़ दल संविधान बदलने की बात करता है.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, भाजपा पूछती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. 70 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि इस तथ्य में दिखाई देती है कि हमने एक मजबूत और जीवंत लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाया. हम एक मजबूत, एकजुट राष्ट्र रहे और हमने अपने आसपास के सभी देशों की तुलना में अधिक प्रगति की. देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मजबूत संस्थानों का निर्माण किया. न्यायपालिका, स्वतंत्र प्रेस और संसद ने हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखा, इससे हमारे देश को प्रगति का मौका मिला.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को निशाने पर लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री केवल मेरे भाई (राहुल गांधी) और कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हैं. वह कभी भी भाजपा पर हमला नहीं करते. मुख्यमंत्री का नाम कई घोटालों में आया, लेकिन भाजपा सरकार ने कभी उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. केरल भाजपा अध्यक्ष चुनाव के दौरान करोड़ों के साथ पकड़े गए, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. राहुल गांधी देश को एकजुट करने और जनता को शांति, सद्भाव और प्रगति का रास्ता दिखाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले. उन्होंने सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और केरल के मुख्यमंत्री उन पर ही हमला करते हैं. उन्होंने जनता से यूडीएफ उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.
–
/