अमरोहा, 20 अप्रैल . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं, जो संविधान बदल सके. यह विचारधारा की लड़ाई है.
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है. भाजपा इसे खत्म करने में लगी हुई है. इनके नेताओं ने कहा कि वह संविधान को बदल देंगे. दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं जो संविधान बदल सके.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा. लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए कानून लाया जाएगा. युवाओं के लिए ‘पहली नौकरी पक्की’ नाम से योजना लागू होगी. ग्रेजुएट युवाओं को अप्रेंटिस का हक दिया जाएगा. किसान को कभी उसका हक नहीं मिलता. सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. किसानों के लिए कमीशन बनाया जाएगा, जो उनके लिए योजनाएं लागू करेगा.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव हमने-आपने सबने देखा. भाजपा की झूठी कहानी कोई सुनना नहीं चाहता है.
—
विकेटी/एकेएस