राहुल गांधी, शिवकुमार ने पूछा – पिनराई विजयन के प्रति नरमी क्यों दिखा रही है भाजपा

तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल . कांग्रेस के दो शीर्ष नेता और स्टार प्रचारकों ने गुरुवार को केरल में चुनाव प्रचार के दौरान सवाल उठाया कि मोदी सरकार केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रति नरमी क्यों दिखा रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्नूर में और कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान ये मुद्दे उठाये.

राहुल गांधी ने कहा, “मैं चौबीसों घंटे भाजपा पर हमलावर हूं और विजयन मुझ पर हमलावर हैं, और मुझे पता नहीं क्यों. दो मुख्यमंत्री अभी जेल में हैं. मुझे मालूम है कि जो भी भाजपा पर हमला करेगा उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों के माध्यम से हमला किया जाएगा. लेकिन किसी को नहीं मालूम कि भाजपा केरल के मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए सीबीआई और ईडी को क्यों नहीं भेज रही है.”

वायनाड में शिवकुमार ने भी यही सवाल किया कि भाजपा सरकार केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

राज्य की राजधानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी यही सवाल दोहराया और आरोप लगाया कि भाजपा और माकपा में मिलीभगत है और इसीलिए केरल के मुख्यमंत्री को खुली छूट दी गई है.

केरल की सभी 20 लोकसभी सीटों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

एकेजे/