नई दिल्ली, 18 अप्रैल . राष्ट्रीय राजधानी में रंगदारी न देने पर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान सलमान उर्फ फैजान उर्फ नाटा (20) और शोएब उर्फ मस्तान (20) के रूप में हुई है.
आरोपियों ने 12 अप्रैल को पूर्वोत्तर दिल्ली के कबाड़ी बाजार ई-ब्लॉक में 35 वर्षीय शाहनवाज को गोली मारी थी.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, ”न्यू सीलमपुर निवासी शाहनवाज के सिर में गोली लगी थी. उसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया, हालांकि 13 अप्रैल को शाहनवाज ने दम तोड़ दिया.”
जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.
डीसीपी ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने वेलकम इलाके में जाल बिछाया और सलमान और शोएब को पकड़ लिया.”
पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि शाहनवाज त्योहारों के दौरान बच्चों के लिए झूले का व्यवसाय करता था.
डीसीपी टिर्की ने कहा, “आरोपी एक गिरोह के रूप में प्रसिद्ध होना चाहते थे और उन्होंने प्रोटेक्शन मनी वसूलने की योजना बनाई थी. उन्होंने शाहनवाज पर नजदीक से गोली चलाई, जो उसके सिर को आर-पार कर गई.”
–
एमकेएस/