अनिल बलूनी के समर्थन में देवभूमि पहुंचे मनोज तिवारी ने भजन के जरिए विपक्ष पर कसा तंज

नई दिल्ली, 17 अप्रैल . उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए चुनाव प्रचार करने भाजपा के सांसद, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी देवभूमि के ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर पहुंचे.

यहां उन्होंने अनिल बलूनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भजन के जरिए कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा. इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.

मनोज तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ”ये संदेश देवभूमि उत्तराखंड गढ़वाल से.” इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में, #फिर एक बार मोदी सरकार, #अबकी बार 400 पार, हैश टैग का भी इस्तेमाल किया. वीडियो में सुना जा सकता है, मनोज तिवारी विपक्ष पर तंज कसते हुए गा रहे हैं, ”जिनको राम से है नफरत, भगवान से है नफरत, इस चुनाव में उन सबकी पहचान जरूरी है, देवभूमि के लोगों कमल निशान जरूरी है.”

जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने लोगों से पूछा कि भगवान राम से किसी को नफरत होनी चाहिए? हमको किसी दूसरे धर्म से नफरत नहीं है, हम तो हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी सभी का सम्मान करते हैं, जब हमें कोई भी मिलता है तो हम कहते हैं सबका साथ, सबका विकास. लेकिन, उनको भगवान राम से नफरत है, उनको हमारे श्याम से नफरत है. ऐसे लोगों की पहचान जरूरी है या नहीं? इसलिए, देवभूमि को कमल का निशान जरूरी है. इसके लिए आपको लाठी और डंडा नहीं उठाना है, इसके लिए बस कमल का बटन दबाकर अनिल बलूनी को सांसद बनाना है. नरेंद्र मोदी को फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया. मनोज तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव मैं भी लड़ रहा हूं, अगर दिल्ली में आपका कोई परिचित होगा, तो उसको भी फोन घुमा देना, मनोज भैया को भी जीता देना. गढ़वाल से अनिल बलूनी, देवभूमि की पांचों सीट से कमल का निशान और मनोज तिवारी की भी दिल्ली में होनी चाहिए छोटी सी पहचान. बता दें कि उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

एसके/