देहरादून, 16 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. दल अदला-बदली का सिलसिला भी लगातार चल रहा है.
इसी सियासी उथल-पुथल के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी के स्टार प्रचारक हरीश रावत से ने बात की. इस दौरान हरीश रावत ने तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
सवाल :- हरिद्वार लोकसभा सीट से आपके बेटे वीरेंद्र रावत चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ भाजपा से त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं. इसे आप कैसे देखते हैं ?
जवाब :- हरिद्वार लोकसभा सीट से मेरे पुत्र प्रत्याशी हैं, ये मेरा सौभाग्य है. वो एक कांग्रेस कार्यकर्ता पहले हैं. जनता के बीच रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है.
सवाल :- इस लोकसभा चुनाव के मुकाबले को आप कैसे देखते हैं?
जवाब :- इस लोकसभा चुनाव में जनता ने मन बनाया है. जनता परिवर्तन लाना चाहती है, जनता परिवर्तन के साथ खड़ी है, बदलाव लाना चाहती है. हमें भरोसा है कि बदलाव आएगा.
सवाल :- प्रियंका गांधी ने रुड़की में चुनावी जनसभा की. इससे पहले ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने जनता से कई वादे किए. प्रियंका गांधी की रैली पर आपका क्या कहना है?
जवाब :- रैली का बुनियादी अर्थ ये था कि वहां सत्ता और आडंबर, घमंड और अहंकार था. और, यहां विनम्रता और जनता से सीधा संवाद था. वहां मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सब जम्हाई ले रहे थे या ऊंघ रहे थे. यहां जनता लगातार प्रियंका गांधी जी के साथ संवाद में थी. जनता लगातार अपनी पसंद-नापसंद जाहिर कर रही थी. इससे स्पष्ट लगता है कि लोगों ने अब बदलाव का मन बना लिया है. जिन इश्यूज को कांग्रेस कहती रही है. उन इश्यूज को प्रियंका गांधी की रैली ने छुआ. वही मुद्दे जो हैं, परिवर्तन लाने का आधार बनेंगे.
सवाल :- आप लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं, उनके बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं. आपको क्या लगता है?
जवाब :- कमी समय की है, बाकी कोई कमी नहीं है. जनता बांहें फैलाए तैयार है. हम उनसे उतने समय तक संपर्क नहीं कर पाते हैं, जितना संपर्क हमको करना चाहिए. लेकिन, हमारी कोशिश भरसक संपर्क करने की है.
सवाल :- कई कांग्रेसी और आपके करीबी भाजपा में जा रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब :- समुद्र अपने में कोई कूड़ा करकट नहीं रखता है. वो बीच-बीच में समुद्र जो है, उबासियां लेकर कूड़ा-करकट को अपने से बाहर करता है. तो, जो ये निकले हैं. वो कांग्रेस के समुद्र की सफाई है. अच्छा है हम तो कहते हैं कि भाजपा उनको अपने शीश पर रखे, सिर माथे पर रखे.
सवाल :- आपने एक्स पोस्ट करके जनता से कांग्रेस की आर्थिक स्थिति को लेकर भी एक मदद की अपील की थी. जिस पर खानपुर विधायक और हरिद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने आप पर कटाक्ष किया था, इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब :- हमने जो वस्तुस्थिति थी, वो जनता को बताई थी. और, मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों का आर्थिक समर्थन भी हमें मिल रहा है. आज की रैली इसका प्रमाण है कि लोग अपने संसाधनों से इतनी संख्या में आए. और, कांग्रेस के इतिहास में मैंने इतने बड़े संसाधनों से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आते नहीं देखा है.
सवाल :- आप लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीटों में से कितनी सीटें जीतेंगे, भाजपा ‘400 पार’ का नारा दे रही है?
जवाब :- हम पांचों सीटों पर बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. और, हम जीत सकते हैं. हम एक बड़े चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं.
सवाल :- हरिद्वार सीट पर कितने मार्जन से आप जीत सकते हैं?
जवाब – हरिद्वार सीट पर हम शत-प्रतिशत जीत रहे हैं.
सवाल :- इंडिया गठबंधन को आप कैसे देखते हैं?
जवाब :- आपने देखा होगा कि हमारी रैली में सभी पार्टियों के लोग थे. हमारा गठबंधन धरातल पर भी दिखाई दे रहा है और सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.
–
स्मिता/