Testbook में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, 6 महीने एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट करें अप्लाय, मल्टिपल जॉब लोकेशन

Testbook ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को स्टूडेंट्स को कंपनी और कंपनी के प्रोड्क्ट के बारे में इन्फॉर्म करने की जिम्मेदारी होगी. यह वैकेंसी इनसाइड सेल्स में है.

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • संभावित छात्रों को किसी प्रोडक्ट के बारे में इन्फॉर्म करना और उन्हें बेहतर करियर डिसीजन लेने में मदद करना.
  • कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में क्वेश्चन्स का जवाब देना.
  • स्टूडेंट्स की जरूरतों के हिसाब से सेल करना.
  • जरूरत पड़ने पर फील्ड सेल्स टीम को सीधे संपर्क करना.
  • सेल्स रिपोर्ट बनाना और समय-समय पर CRM में अपडेट करना.
  • सटीक तरीके से ऑर्डर लें और प्रोसेस करना.
  • सेल्स कोटा पूरा करने और भविष्य की सेल्स को सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें.
  • कॉल और सेल्स का रिकॉर्ड रखें और उपयोगी जानकारियों को नोट करना.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

एक्सपीरियंस :

  • सेल्स/बिजनेस डेवलपमेंट/ वॉइस प्रॉसेस में 6 महीने से लेकर 2 सालों तक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

जरूरी स्किल्स :

  • एक्सीलेंट इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए.
  • स्ट्रॉन्ग नेगोसिएशन स्किल्स होनी चाहिए.
  • इफेक्टिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स के साथ सॉलुशन ओरिएंटेड होना चाहिए.
  • कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच होनी चाहिए.
  • पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ सीखने और एक्सीलेंसी पाने की की इच्छा होनी चाहिए.

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए से तक हो सकती है.

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा और पटना है.

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं.

APPLY NOW