नई दिल्ली, 15 अप्रैल . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड की चुनावी रैली में पेपर लीक पर सख्त कानून बनाने की बात कही थी.
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन्हें छह महीने या दो साल पुरानी स्पीच लिखकर दे दी. उसे प्रियंका गांधी ने पढ़ दिया. उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम उत्तराखंड के अंदर सख्त नकल का अध्यादेश ला चुके हैं.
बता दें कि रामनगर के पीरूमदारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह पेपर लीक पर सख्त कानून बनाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे देश में खाली पड़े 30 लाख पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी.
प्रियंका गांधी के इसी बयान पर अब राजधानी देहरादून में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड के रामनगर और एक दो स्थानों पर सभाएं की थी. मैं उनकी सभाओं के बारे में समाचार पत्रों में पढ़ रहा था. उन्होंने कहा था कि हम पेपर लीक पर कानून बनाएंगे. मैं आज सबके माध्यम से बताना चाहता हूं कि शायद कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन्हें जो स्पीच लिखकर दी, वह छह महीने या दो साल पुरानी होगी. उसी स्पीच को प्रियंका गांधी ने पढ़ दिया.
उन्होंने कहा कि इसकी हर जगह चर्चा है, और उसके लागू होने के बाद किस प्रकार की स्थिति देश के अंदर हमारे प्रदेश की बनी है, यहां जो नकल माफिया हावी होते थे, नकल का जो अपराध होता था, गरीब बेटे और बेटियों का हक मारा जाता था, वो सारा का सारा पूरी तरह से समाप्त हो गया. सबके अंदर आशा और विश्वास का संचार पैदा हुआ है. जो पहले भी चयन के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेते थे, जिनका नंबर नहीं आता था, अब उन्हीं का नंबर एक साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होकर चयन का अवसर भी मिल रहा है.
–
एसके/