मुंबई, 15 अप्रैल . रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी के बावजूद मुंबई को रविवार को सीएसके के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर इस हार के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है.
इसे लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की आलोचना की.
रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मुंबई को हार मिली. एमआई कप्तान के खिलाफ चेन्नई ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए.
धोनी की नाबाद 20 रनों की शानदार पारी सीएसके के लिए सटीक जीत का अंतर बन गई और एमआई को टूर्नामेंट की चौथी हार का सामना करना पड़ा. पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पैल में (2-43) का आंकड़ा हासिल किया.
गावस्कर ने कहा, “मैंने पिछले काफी समय में शायद सबसे खराब तरह की गेंदबाजी देखी है. पांड्या की बॉलिंग देखकर कोई भी कह सकता था इस पर माही आराम से छक्का जड़ सकते हैं. एक छक्का तक तो ठीक है, लेकिन अगली बॉल आप एक लेंथ बॉल डाल रहे हैं, जबकि आपको पता है कि बल्लेबाज लेंथ बॉल का ही इंतजार कर रहा है. अगली गेंद पैरों पर डाली गई जो फुल टॉस थी, बावजूद इसके कि धोनी गेंद को हिट करना चाह रहे थे.”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि टूर्नामेंट में स्टेडियम में प्रशंसकों से पांड्या को लगातार जो ताने मिल रहे हैं, उसका असर मैदान पर उनके प्रदर्शन पर पड़ना शुरू हो गया है.
गावस्कर की तरह पीटरसन भी आखिरी ओवर में गेंद से पांड्या के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे थे.
एमआई, अब छह मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से होगा.
–
एएमजे/एबीएम