सी विजिल ऐप पर अब तक 78 शिकायतें, 100 मिनट में किया जा रहा समाधान

ग्रेटर नोएडा, 13 अप्रैल . लोकसभा चुनाव को लेकर एनसीआर की हाई प्रोफाइल सीट गौतमबुद्ध नगर में लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए चुनाव आयोग के सी विजिल ऐप के जरिए समस्याओं को 100 मिनट में सुलझाने की प्रक्रिया जारी है. 16 मार्च से अब तक इस ऐप पर 78 शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनका निस्तारण भी किया जा चुका है. इससे साथ ही सोशल मीडिया और प्रचार के अन्य साधनों पर भी नजर रखी जा रही है.

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी/सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में चल रहे कार्यों का शुक्रवार को जायजा भी लिया. मनीष वर्मा ने बताया कि कोई भी इस व्यक्ति इस ऐप पर शिकायत कर सकता है. इस ऐप को मोबाइल से प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, फोटो या लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है. ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लोगों की शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से नजदीक के उड़नदस्ता टीम को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है.

उन्होंने बताया कि आमतौर पर इस ऐप पर धनराशि वितरण, गिफ्ट कूपन बांटने, शराब बांटने, बिना अनुमति के पोस्टर बैनर लगाने, बिना अनुमति बैठक व धार्मिक या उन्मादी भाषण देने संबंधित शिकायत की जा सकती हैं.

मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन कार्य के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम, एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में शुक्रवार को पहुंचकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सी विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट की समयावधि के भीतर निस्तारण सुनिश्चित की जाए.

पीकेटी/