राजकुमार आनंद के घर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 12 अप्रैल . राजकुमार आनंद द्वारा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने पटेल नगर स्थित उनके आवास पर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने आनंद के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. वो बिना किसी इजाजत के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, उन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया जाएगा.”

शुक्रवार को आनंद के घर के बाहर आप कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने लगे. आप कार्यकर्ताओं ने आनंद पर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

केजरीवाल सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा, उन्होंने पार्टी पर अपने सिद्धांतों से भटकने का आरोप भी लगाया था.

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘आप’ मंत्री ने अपने इस्तीफे की वजह भी उजागर की. केजरीवाल सरकार में सात मंत्रालय का प्रभार संभालने के बावजूद भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अब मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है.”

एसएचके/