जिन्हें अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं, वो जनता से किए वादे कैसे निभाएंगे : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 10 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषणापत्र पर निशाना साधा है. बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट पढ़ रहे थे. मुझे समझ नहीं आया, जिस पार्टी का कोई विजन ही नहीं है, वह जनता के लिए क्या विजन देखेगी. उनकी दृष्टि और दृष्टिकोण केवल और केवल परिवार की उन्नति और प्रगति तक ही सीमित है.

उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में टिकटें बदल दे रहे हैं, तो वे जनता से किए वादे कैसे निभा पाएंगे. इनका जो विजन और मिशन है, वह प्रदेश को लूटना, संसाधनों पर डाका डालकर अपने परिवार का ही विकास करना है. इनका पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है.

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अपनी करारी हार के डर से मैदान से बाहर हैं. वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इनके खुद के चचाजान भी मैदान से बाहर हो लिए हैं. यह जनता से धोखे का विजन लिए घूम रहे हैं, जिसमें माफियाराज, गुंडाराज की वापसी की बात प्रमुख है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2012-17 के दौरान इनकी सरकार का शासन देख लिया है. इनसे ऊबकर ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुना है. यूपी में योगी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार जनता के आशीर्वाद से ही बनी है. सपा की सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया का कल्चर था. माफिया इनकी गाड़ी में घूमा करते थे. बहू-बेटियां घरों से निकलने से डरती थी.

विकेटी/एबीएम