मुंबई, 10 अप्रैल . महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुती गठबंधन को समर्थन देने के बाद एमएनएस के एक वरिष्ठ नेता ने इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “अलविदा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना”.
पार्टी के महासचिव कीर्तिकुमार शिंदे ने पार्टी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया और चेतावनी दी कि राज ठाकरे के इस कदम से “मराठी लोगों को कोई फायदा नहीं होगा”.
शिंदे ने राज ठाकरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर ढुलमुल रवैया अपनाने को लेकर उंगली उठाई. शिंदे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीजेपी, मोदी और अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोला था, लेकिन पांच साल बाद राज ठाकरे ने अहम मोड़ पर आकर अपनी राजनीतिक रणनीति पर इतना बड़ा परिवर्तन किया.
नाराज शिंदे ने मांग की है कि “राजनीतिक विश्लेषक आपको बताएंगे कि आप कितने सही और कितने गलत हैं? आजकल, राजनेता जो भी चाहें कर सकते हैं. उनकी विचारधारा में विश्वास रखने वाले सेनानियों (कार्यकर्ताओं) को कुचल दिया जाता है. उस के बारे में क्या?”
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में बीजेपी ने देश को तबाह कर दिया है. बीजेपी पारदर्शिता के दावे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी के बलबूते विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का प्रयास कर रही है. उन पर दबाव बना रही है कि वो आत्मसमर्पण करे.
शिंदे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के उन्माद में राज ठाकरे ने अपने ‘लाव रे ते वीडियो’ (प्ले दैट वीडियो) अभियान के माध्यम से भाजपा के खिलाफ तीखा हमला बोला था.
शिंदे ने कहा, “मैं उन सभी रैलियों में शामिल होता था, तथ्यों और भाजपा-मोदी-शाह के खिलाफ व्यक्त किए गए विचारों पर विस्तृत लेख लिखता था और अधिक से अधिक लोगों तक अपना रुख पहुंचाने के लिए ईमानदार प्रयास करता था.”
हालांकि राजनीतिक मजबूरियों के कारण राज ठाकरे को भाजपा का पक्ष लेना पड़ा, लेकिन इससे महाराष्ट्र या मराठियों को कोई लाभ होने की संभावना नहीं है और उन्होंने मनसे से अपने इस्तीफे की घोषणा की.
शिंदे ने इन सभी वर्षों में राज ठाकरे और अन्य मनसे नेताओं से मिले प्यार और स्नेह को भी स्वीकार किया और कहा कि वह एक व्यक्तिगत बैठक में उन्हें यही बात बताना चाहते थे, लेकिन “अब यह संभव नहीं है”. उन्होंने अपील की कि उनका यह कदम गलत नहीं होना चाहिए.
–
एसएचके/