नोएडा में फिर पकड़ी गई लाखों की धनराशि, तीन लोगों से मिला 12.21 लाख रुपए कैश

नोएडा, 10 अप्रैल . लोकसभा चुनाव से पहले शराब और पैसों की खपत बढ़ने लगी है. इसके साथ ही पुलिस ने चेकिंग भी बढ़ा दी है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कारों को रोका. इनकी चेकिंग की गई तो इनके पास से कुल 12 लाख 21 हजार रुपए कैश मिला.

तीनों के पास कैश का कोई हिसाब नहीं था. न ही तीनों पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत कर सके.

पुलिस ने कैश जब्त कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी है.

बिसरख के पास चेकिंग के दौरान अमित भाटी के वाहन से 2,21,470 रुपए, शिवम शर्मा से 3,50,000 रुपए और सुनील कुमार की गाड़ी से 6,50,000 रुपए बरामद किए गए.

बरामद धनराशि के बारे में तीनों में से कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका. ये सभी नोट 500-500 के हैं.

इससे पहले मंगलवार को नोएडा में तीन गाड़ियों से 11.90 लाख कैश पकड़ा गया था.

आचार संहिता लागू होने के बाद ये 5वीं बार है जब धनराशि पकड़ी गई है. अधिकांश पैसा बार्डर या लिंक रोड से पकड़ा जा रहा है. ये लिंक रोड दिल्ली, हरियाणा को जोड़ते हैं.

कयास लगाए जा रहे है कि वहीं से पैसों की खेप नोएडा के जरिए यूपी में प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है.

पीकेटी/