वर्धा, 8 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री योगी ने पहली जनसभा वर्धा से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामदास चंद्रभांजी तड़स के लिए की.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम हर ओर पूरे देश में एक ही भाव है. आजादी के बाद संभवतः यह पहला आम चुनाव है, जिसके परिणाम के बारे में जनता अवगत है कि आएंगे तो मोदी ही. 10 वर्ष में पीएम मोदी ने भारत को पहचान, सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि दी है, गरीब कल्याण के अनेक कार्यक्रम किए हैं. इन्हें ध्यान में रखकर विश्वास से कह सकता हूं कि फिर से आएंगे तो मोदी ही.
उन्होंने महाराष्ट्रवासियों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. सीएम ने कहा कि आजादी का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने वर्धा की इस पावन धरा को अपनी कर्मभूमि बनाया था. यहां के जरिए उस समय देश के अंदर विदेशी हुकुमूत की चूलों को हिलाने के लिए जो अभियान प्रारंभ किया गया था, महाराष्ट्र की जनता ने उसके जरिए भारत की स्वाधीनता को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में योगदान दिया.
उन्होंने कहा कि लोग गर्व से मानते हैं कि भारत दुनिया का सिरमौर है, लेकिन 2014 के पहले ऐसा नहीं था. पहले दुश्मन देश भारत की सीमाओं में घुसते थे. सीमाओं का अतिक्रमण होता था. सरकारें आंखें बंद कर लेती थी, अब ऐसा नहीं होता. ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में खबर छपी थी कि पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर 20 दुर्दांत आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान इसका शक भारत पर जता रहा है. इसका आशय है कि जिस पाकिस्तान में मुंबई विस्फोट के अपराधी व आतंकवादी छिपे हों, उस पाकिस्तान में भी अब आतंकी सुरक्षित नहीं हैं. यह बात दुनिया ने भी स्वीकार कर ली है. भारत की लड़ाई में दुनिया साथ खड़ी है.
सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर आतंकी गिरोह अब दुस्साहस भी नहीं कर सकता है. स्थानीय स्तर पर यदि पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देता है कि हमारा हाथ नहीं है, जबकि पहले वह सीना तानकर बोलता था. अब उसे पता है कि पीएम मोदी की सरकार पाकिस्तान में घुसकर काम तमाम कर देगी. भारत में आतंकवाद की सबसे बड़ी जड़ कश्मीर से धारा-370 समाप्त हो गई, जो काम 1952 से 2014 तक नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने एक झटके में कर दिया. पीएम मोदी ने तीन तलाक की कुप्रथा पर रोक लगा दी. बाबा साहेब के पंच तीर्थ का निर्माण भी करा दिया.
–
विकेटी/एबीएम