गुवाहाटी, 8 अप्रैल . असम के तिनसुकिया जिले में डाक मतपत्र वितरण में गड़बड़ी के आरोप में तीन मतदान अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मतदान अधिकारियों ने शनिवार को लखीमपुर संसदीय सीट के डूमडूमा विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदाताओं के लिए 16 मतपत्र वितरित कर दिए.
तिनसुकिया के जिला आयुक्त स्वप्निल पॉल ने बताया, “पार्थ प्रतिम भट्टाचार्जी, बिष्णुब्रत हजारिका और मोनज्योति चेतिया की एक मतदान टीम ने दो मतदाताओं को उनके परिवारों की शिकायतों के बाद दो अतिरिक्त मतपत्र दिए, जबकि दोनों मतदाता पहले ही अपना वोट डाल चुके थे. ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और इसे चुनाव नियमों का उल्लंघन माना जाता है.”
अधिकारियों ने इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है और उन्हें भविष्य में चुनाव से जुड़े काम से रोक दिया है.
–
/