बेंगलुरू, 8 अप्रैल . तटीय कर्नाटक के गांवों में माओवादी गतिविधियों का पता चलने के बाद नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला कि छह माओवादियों की एक टीम हथियार के साथ गुरुवार और रविवार के बीच एक घर में गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि माओवादी जूते व वर्दी पहने हुए थे और उनके पास बड़े बैग थे, इनमें हथियार होने की आशंका है.
अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हाल ही में दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक के बिलिनेले गांव में चेरू के पास एक घर में घुस गए. इसके बाद उन्होंने लाइट बंद कर दी और घर के लोगों से अपने सेल फोन भी बंद करने को कहा.
उन्होंने परिवार से टेलीविजन की आवाज़ बढ़ाने के लिए भी कहा. इस दौरान टीम के कुछ सदस्य घर के आगे- पीछे नजर रख रहे थे. माओवादियों ने परिवार को चावल और चिकन करी पकाने के लिए कहा.
भोजन के दौरान उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक भी देखा था. उन्होंने अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य उपकरण चार्ज किए. वे कन्नड़, हिंदी और अन्य भाषाओं में बात कर रहे थे. सूत्रों ने बताया कि रात का खाना खाने और अपने उपकरणों को चार्ज करने के बाद वे जंगल में गायब हो गए.
मामले की जानकारी होने पर एएनएफ ने क्षेत्र में और दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिक्कमगलुरु जिलों के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया.
सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 10-12 साल बाद मोआवादियों की सक्रियता देखी जा रही है. पुलिस ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है. हाल ही में पड़ोसी उडुपी जिले में भी माओवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी.
–
/