पीएम मोदी का आज सहारनपुर में चुनावी शंखनाद, पश्चिमी यूपी को साधने की तैयारी

लखनऊ, 6 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी को साध रहे हैं. पीएम मोदी की शनिवार को सहारनपुर में रैली है. इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो होगा. दोनों के बीच में मेरठ है, जहां चुनावी शंखनाद वो पहले ही कर चुके हैं.

मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें हैं — मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर. सहारनपुर मंडल में तीन हैं — सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना.

2019 में भाजपा ने मेरठ मंडल की सभी सीटें जीती थीं, जबकि सहारनपुर मंडल में एक सहारनपुर सीट हार गई थी.

2014 में भाजपा ने दोनों मंडलों में क्लीन स्वीप किया था.

प्रधानमंत्री की सहारनपुर में रैली के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भाजपाई खेमे का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी.

रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सहारनपुर के साथ कैराना लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी साधने की कोशिश करेंगे.

सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण यहां मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा. पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है.

31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर चार बार आ चुके हैं.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. इसे लेकर विपक्ष में भी बेचैनी बनी हुई है. जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है. मां शाकंभरी देवी और मां बाला सुंदरी की धरती से पूरे देश में संदेश जाएगा.

विकेटी/