नई दिल्ली, 5 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अदालत द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं.
गौरव भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय सिंह अभियुक्त हैं, जिनको कोर्ट ने अभी तक बरी नहीं किया है. संजय सिंह भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की तरह ही कट्टर बेईमान हैं और एक अभियुक्त जमानत पर बाहर आकर दूसरे अभियुक्तों को क्लीन चिट दे रहा है.
उन्होंने कहा कि संजय सिंह को जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त लगाई थी कि वह केस पर नहीं बोलेंगे. लेकिन, आप नेता इसका उल्लंघन कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होगी, वह इस पर कमेंट नहीं करेंगे क्योंकि यह जांच एजेंसी और अभियुक्त का मामला है और अदालत भी इस पर स्वत: संज्ञान ले सकती है.
उन्होंने कहा कि शराब घोटाले को लेकर भ्रम और झूठ फैलाया जा रहा है. संजय सिंह आरोप लगा रहे हैं कि शराब घोटाला नहीं हुआ है और गवाहों के बयान डरा-धमकाकर लिए गए हैं, वह पूरी तरह से गलत है. मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों को जमानत नहीं मिली है. गवाहों के बयान 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए हैं, जिसकी कानून की नजर में बहुत अहमियत होती है. यह कानून की नजर में सबूत के तौर पर माना जाता है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और फिर भ्रष्टाचारियों पर तेजी से कार्रवाई होगी और इसलिए ये सारे लोग डरे हुए हैं. भाटिया ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की भी जमकर आलोचना की और कर्नाटक के कांग्रेसी मंत्री द्वारा पुलवामा को लेकर दिए गए बयान पर भी राहुल गांधी से सवाल पूछा.
–
एसटीपी/एबीएम