पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कांग्रेस पर बोला हमला, पार्टी को बताया निरीह प्राणी

शिवहर, 5 अप्रैल . शिवहर से पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस एक निरीह प्राणी है. उन्होंने कहा, पप्पू यादव पूर्णिया से बगैर लालू यादव की मदद के भी जीत चुके हैं. इस दौरान आनंद मोहन ने लालू फैमिली और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने पप्पू यादव के करियर को बर्बाद कर दिया. कांग्रेस को पप्पू यादव के मुद्दे पर स्टैंड लेने की जरूरत थी, उसकी पार्टी तक को विलय कर दिया. कांग्रेस क्या कार्रवाई करेगी. कांग्रेस राजद के दफ्तर का गुलदस्ता बनकर रह गई है.”

वहीं, लालू परिवार पर निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव नही चाहते थे कि बिहार में कोई युवा नेतृत्व उभरे. चाहे कन्हैया कुमार हो, या पप्पू यादव या फिर चेतन आनंद, उन्हें लालू प्रसाद यादव उभरने देना नहीं चाहते.

बता दें कि बिहार सरकार ने 27 कैदियों को समय पूर्व रिहा किया था, जिसमें आनंद मोहन का भी नाम था, लेकिन उनकी रिहाई के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया. चर्चा इस बात को लेकर कि आखिर वो अब किस पार्टी का दामन थामेंगे?

बहरहाल, जेल रिहाई होने के बावजूद भी अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि वो किस राजनीतिक दल की नौका पर सवार होंगे.

बता दें, उनका बेटा चेतन आनंद शिवहर से राजद से सांसद हैं.

आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे थे. लेकिन, बिहार सरकार ने जेल नियमावली संशोधन कर उन्हें समय पूर्व रिहा कर दिया था.

एसएचके/