अमित शाह उत्तर प्रदेश व जेपी नड्डा राजस्थान में आज करेंगे चुनावी रैली

नई दिल्ली,3 अप्रैल . लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार और बैठकों का दौर जारी है. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे और पार्टी की चुनावी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

जेपी नड्डा बुधवार सुबह 10:40 बजे के लगभग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 12:30 बजे के लगभग राजस्थान के झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर एक बजे के लगभग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे, जहां वह लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक कर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देंगे.

एसटीपी/