पीलीभीत, 2 अप्रैल . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पीलीभीत में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि भाजपा ही भ्रष्टाचारियों और माफिया को जेल भेज सकती है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में वोट की अपील की.
सीएम ने कहा कि याद करिए सपा हो या कांग्रेस उनकी पार्टी का अध्यक्ष केवल एक खानदान का ही व्यक्ति हो सकता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामान्य गरीब परिवार से निकलकर पूरा जीवन देश के लिए समर्पित करने वाले हैं. उनके लिए 140 करोड़ का भारत ही उनका परिवार है.
उन्होंने कहा कि सपा कार्यकाल को आपने देखा है, जब युवाओं के हाथों में रोजगार की जगह तमंचे लहराते थे. हमने युवाओं को टैबलेट देने का काम किया है. प्रदेश में सपा, कांग्रेस और बसपा के लोग आएंगे तो माफिया राज साथ लेकर आएंगे. वहीं, भाजपा कानून के राज में विश्वास करती है. यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस पर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और माफिया की जगह जेल होनी चाहिए, यह तय करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की सरकार चाहिए, यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही हो सकता है. हमारी पीढ़ी खुद को सौभाग्यशाली मानती है कि क्योंकि हमने बदलते हुए भारत को देखा है. 2014 के पहले देश में अविश्वास और अराजकता थी. आम जनमानस में सरकार, सत्ता और राजनीतिज्ञों के प्रति विश्वास नहीं रह गया था. ऐसे में दुनिया ने भारतवासियों को सम्मान देना बंद कर दिया था. वह एक दौर था, जब अन्नदाता किसान आत्महत्या कर रहे थे. युवा पलायन को मजबूर थे. देश में उग्रवाद और नक्सलवाद हावी था. वहीं, 2014 के बाद देश की तस्वीर बदल गयी.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश और प्रदेश का नौजवान अब पलायन नहीं करता है बल्कि खुद का स्टार्टअप स्थापित कर रहा है. बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं, बल्कि फाइटर पायलट बनकर भारत की सुरक्षा का सिंहनाद कर रही हैं. देश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. प्रदेश में अपराधी-माफिया पस्त और बेटी-व्यापारी सुरक्षित हैं. प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. भारत अपनी विरासत और विकास दोनों में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है.
–
विकेटी/एबीएम