मुरैना, 2 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नेरोगेज रेलवे लाइन का क्वांरी नदी पर बना अनुपयोगी पुल मंगलवार की सुबह ढह गया. मलबे के नीचे पांच मजदूर दब गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के जौरा के पास नेरोगेज रेल लाइन का पुल है. यह पुल क्वांरी नदी पर बना हुआ है. लंबे अरसे से अनुपयोगी है और इसे ध्वस्त करने का काम एक ठेकेदार को दिया गया है.
मंगलवार की सुबह इस पुल को ध्वस्त किए जाने के काम में मजदूर लगे हुए थे. तभी यह अचानक ढह गया जिसके मलबे के नीचे मजदूर दब गए.
इस हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने को बताया कि इस हादसे में जो भी मजदूर घायल हुए हैं उन्हें रेलवे प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
–
एसएनपी/