KVS Admission 2024:कक्षा 1 से 10वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्टेट स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट 19 अप्रैल को जारी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 अप्रैल, 2024 को सुबह 10 बजे से शुरू कर दिए हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे तक तय की गई है. इसके अलावा कक्षा 2 व उसके आगे की क्लासेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में किए जा सकते हैं.

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं के एडमिशन :

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगी. स्टूडेंट्स और पेरेंट‌्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

जरूरी तारीखें :

बाल वाटिका कक्षा 1 से 3 तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली सिलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी.

आयु सीमा :

  • क्लास 1 : 31 मार्च तक उम्र 6 साल होनी चाहिए. 8 साल से कम उम्र होने तक एडमिशन मिल जाएगा.
  • क्लास 2 : 7 साल और 9 साल से कम.
  • क्लास 3 : 7 साल और 9 साल से कम.
  • क्लास 4 : 8 साल और 10 साल से कम.
  • क्लास 5 : 9 साल और 11 साल से कम.
  • क्लास 6 : 10 साल और 12 साल से कम.
  • क्लास 7 : 11 साल और 13 साल से कम.
  • क्लास 8 : 12 साल और 14 साल से कम.
  • क्लास 9 : 13 साल और 15 साल से कम.
  • क्लास 10 : 14 साल और 16 साल से कम.
  • क्लास 11 : इसमें एडमिशन के लिए मिनिमम या मैक्सिमम एज लिमिट तय नहीं की गई है. स्टूडेंट्स को इसी साल 10वीं पास होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन :

  • सबसे पहले केवीएस की वेबसाइट पर जाएं.
  • एक नया रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • सभी डिटेल्स भरे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.

केवीएस एडमिशन : हेल्पलाइन संपर्क नंबर :

+91-11-26858570

KVS बाल वाटिका, कक्षा 1 एडमिशन 2024 आवेदन लिंक

KVS बाल वाटिका एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक

KVS कक्षा 1 एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक

KVS कक्षा 2-10 एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक