IndiaMART ने एरिया सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर सेल्स फनल, कन्वर्जन और सेल्स प्रोडक्टिविटी को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा, सेल्स एक्विजिशन प्रॉसेस में बड़ी टीम को लीड करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- ग्राउंड सेल्स एग्जीक्यूटिव के जरिए से पेड सब्सक्रिप्शन पैकेजों की सेल्स के लिए चैनल पार्टनर्स को मैनेज करना.
- टीम हायरिंग, ट्रेनिंग, मैनेजमेंट और रिटेंशन को सुनिश्चित करना.
- डेली मीटिंग कंडक्ट करना और इसके साथ-साथ क्लालिटेटिव और क्वांटिटेटिव इनपुट्स को सुनिश्चित करना.
- सेल्स फनल, कन्वर्जन और सेल्स प्रोडक्टिविटी को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी.
- प्रोडक्टिविटी में सुधार करने में मदद करने के लिए इनपुट KPI (जैसे डेटा और हॉट लीड) पर ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग करना.
- इंसेंटिव स्ट्रक्चर और सेल्स प्रमोशन के जरिए परफॉर्मेंस को बेहतर करना.
- SOP के हिसाब से डेली, वीकली और मंथली टाग्रेट को अचीव करने की जिम्मेदारी.
- निर्धारित फॉर्मेट में समय पर रिपोर्टिंग करना.
जरूरी स्किल्स :
- सेल्स एक्विजिशन प्रॉसेस में बड़ी टीम को लीड करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- कंसल्टिव सेल्स अप्रोच के जरिए टीम के साथ अच्छे रिलेशन बनाना.
- सुनने, सवाल पूछने और नेटवर्किंग स्किल्स होनी चाहिए.
- रिपोर्ट मैनेजमेंट, एनालिसिस और एलाइनमेंट स्किल्स होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाय कर सकते हैं.
एक्सपीरियंस :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट के पास 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- इसके अलावा, 10 से अधिक लोगों की टीम को मैनेज करने का कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, IndiaMART में एरिया सेल्स मैनेजर की सलाना सैलरी 4.2 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक हो सकती है.
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जब लोकेशन जबलपुर, मध्यप्रदेश है.
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.