मेरठ, 31 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ एक्शन जरूर होगा. उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि देश कांग्रेस और उसके साथियों के रवैये की कीमत आजतक चुका रहा है.
उन्होंने इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कभी भी चौधरी चरण सिंह को वो सम्मान नहीं दिया, जिसके वो वास्तव में हकदार थे. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मेरठ में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “10 साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई है. हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा बीच में कोई और न हड़प पाए. हमारी सरकार ने कागजों से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं. पहले ऐसी सरकार थी, जिसका जन्म नहीं हुआ, ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे, ऐसे 10 करोड़ नाम मोदी ने हटाने की हिम्मत की. ऐसा करके हमने देशवासियों के 2.75 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं. इससे कुछ लोग बौखलाए हुए हैं, वो अपना आपा खो बैठे हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. ये चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है. जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बना लिया है. इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा. मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही है. कई भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “आपने टीवी पर देखा होगा, कहीं बिस्तर के नीचे से, कहीं दीवारों से तो कहीं वॉशिंग मशीन से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. मैं भ्रष्टचारियों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं कर रहा… मेरी गारंटी है, इन भ्रष्टाचारियों और बेइमानों ने जिनका धन लूटा है, उसे मैं लौटा भी रहा हूं. हमने भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करके 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, जिनके पैसे गए थे, उन्हें वापस लौटा दिया.”
पीएम मोदी ने बताया कि आज ही कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में समुद्र में एक द्वीप है. ये सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. देश आजाद हुआ, तब ये हमारे पास था. लेकिन, कांग्रेस ने चार-पांच दशक पहले कह दिया कि ये द्वीप फालतू और गैरजरूरी है. इसके बाद मां भारती का एक अंग कांग्रेस के लोगों ने काट दिया और भारत से अलग कर दिया. देश कांग्रेस के रवैये की कीमत आज तक चुका रहा है. भारत के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समंदर में जाते हैं और जब इस द्वीप की तरफ जाते हैं तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. उनकी नाव को कब्जा कर लिया जाता है. ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है कि हमारे मछुआरे आज भी सजा भुगत रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए है. भारत जब 2014 में दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, तब यहां चारों तरफ गरीबी थी. जब भारत पांचवें नंबर पर पहुंचा तब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए. “आपको गारंटी देता हूं, जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा तो देश में गरीबी तो दूर होगी ही, एक सामर्थ्यवान, सशक्त मध्यम वर्ग देश को नई ऊर्जा देता होगा.”
–
विकेटी/एकेएम