कॉमेडी किसी भी कलाकार के लिए सबसे मुश्किल काम : प्रतीक गांधी

मुंबई, 30 मार्च . एक्टर प्रतीक गांधी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर चर्चाओं में हैं. उनके काम की हर कोई सराहना कर रहा है. एक्टर ने के साथ बातचीत में अपनी पहली कॉमेडी फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बात की.

प्रतीक ने इससे पहले थिएटर के लिए कॉमेडी की है.

अभिनेता ने को बताया, ”कॉमेडी किसी भी कलाकार के लिए सबसे मुश्किल शैली में से एक है. पंचलाइन कैसे देनी है, यह मिलीसेकंड का मामला है. अगर आपसे बीट चूक गई तो चाहे आपकी पंचलाइन कितनी भी पावरफुल क्यों न हो, वह काम नहीं करेगी और लोगों के चेहरे पर हंसी नहीं लाएगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि जब किसी सीन में हर कोई हंस रहा होता है तब वह इसमें शामिल कलाकारों और बड़े नैरेटिव के लिए सबसे कमजोर प्वाइंट होता है. अगर दो एक्टर्स ने एक सॉलिड पंचलाइन बनाई है, लेकिन तीसरा एक्टर चूक जाता है, तो यह पूरे सीन को खराब कर देगा.”

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही है.

पीके/